Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खान सर पटना जीवन परिचय | Khan Sir Patna Biography | क्या है खान सर का पूरा नाम

khan sir
khan sir, khan sir patna, khan sir youtube, khan sir wiki, khan sir funny video, khan sir official

नमस्कार दोस्तों, Trending Person के इस लेख में हम आपको खान सर के जीवन से जुडी जानकारी प्रदान करने जा रहें है।
बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) लोकप्रिय है। khan sir official
इसके 18 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। 
खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण पूरे भारत देश में प्रसिद्ध है। यहाँ हम आपको khan sir wikipedia | biography के विषय में बताने जा रहें है। यहाँ आप जानेंगे कि खान सर कौन है? खान सर का पूरा नाम क्या है ? 
इन्होने कितनी पढाई की है और कौन सी यूनिवर्सिटी से की है ? इन सभी के विषय में हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे।

खान सर पटना जीवनी इन हिंदी | Khan sir patana biography

बिहार के पटना वाले खान सर यू-ट्यूब की दुनिया के चर्चित शिक्षकों में से एक हैं। उनका चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Centre) बहुत लोकप्रिय है। 
इसके करीब 18 मिलियन से अधिक  फॉलोवर्स हैं। वे करेंट अफेयर्स और जीएस के टॉपिक्स को इतनी सरलता से समझाते हैं कि हर कोई उनका दीवाना है। वे पढ़ाते वक्त विद्यार्थियों से ठेठ देसी बिहारी अंदाज में ही बात करते हैं।

कौन है पटना वाले खान सर ? | Who is Patna Wale Khan Sir?

खान सर पेशे से एक अध्यापक है। इनका पूरा नाम फैज़ल खान है (खान सर के असली नाम पर  मतभेद है) परन्तु अब ये अपने पढ़ाने के मनोरंजक अंदाज के कारण खान सर के नाम से सम्पूर्ण भारत देश में प्रसिद्ध हो गए है।
वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल पर कोचिंग क्लासेज देते है इस चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इसके अलावा खान सर ऑफलाइन कोचिंग भी पढ़ाते है।
इनकी कोचिंग अटेंड करने के लिए एक बार में लगभग 2000 से ज्यादा विद्यार्थी आते है। इसके आलावा खान सर ने अनेक पुस्तके लिखी है जैसे जनरल नॉलिज, और साइंस आदि पुस्तके और इन्होंने उर्दू भाषा में भी पुस्तक लिखी है।

खान सर का व्यक्तिगत जीवन | Personal life of khan sir

खान सर का व्यक्तिगत जीवन
खान सर का पूरा नाम : फैज़ल खान
उपनाम : खान सर
प्रोफेशन : टीचर
होमटाउन : पटना, बिहार
किसके लिए प्रसिद्ध है : पढ़ाने के स्टाइल के लिए
जन्म तिथि : दिसंबर 1993
जन्म स्थान : गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
निवास स्थान : पटना, बिहार
धर्म : मुस्लिम
राष्ट्रीयता : भारतीय
कॉलेज : इलाहबाद यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षा : B.sc, M.sc
नेट वर्थ (Net worth): लगभग 2 करोड़ रूपये
सोशल मीडिया उपस्थिति : फेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम
यूट्यूब
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प

परिवार | Family

खान सर के पिता भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं, अब वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं। खान सर के बड़े भाई भी सेना में कमांडो बताए जाते हैं। इतना ही नहीं खान सर ने भी एनडीए यानी नेशनल डिफेंस एकेडमी का एग्जाम क्लीयर किया था, लेकिन हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उनका चयन नहीं हो पाया था। इसके बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी हैं।

खान सर के असली नाम पर मतभेदहै | Real name of khan sar

खान सर का असली नाम क्या है? यह एक पहेली बना हुआ है। वे कभी अपना पूरा नाम नहीं लिखते हैं। कुछ लोग उनका नाम फैसल खान बताते हैं तो कुछ उन्हें अमित सिंह बताते हैं। 
मीडिया रिपोर्टों में भी इस संबंध में कोई एक राय नहीं है। वे अपने नाम से नहीं अपने काम से जाने जाते हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, खान सर का जन्म दिसंबर,1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था।

लाखों करोड़ों बार देखे जाते हैं खान सर के वीडियो | khan sir videos

खान सर की लोकप्रियता इसी से समझी जा सकती है कि उनके हर वीडियो को देखने वालों की संख्या लाखों में है। खान सर के कई वीडियो को दो से तीन करोड़ बार से ज्यादा देखा गया है।  उनका जेल कैसी होती है और जेल के अंदर क्या-क्या होता है वाला वीडियो 4.4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।

खान सर से जुड़े विवाद | Controversy related to Khan sir

खान सर के पढ़ाने के अंदाज को लेकर यह पहली बार नहीं है कि वे विवादों में फंसे हों। इससे पहले भी वे कहीं बार कभी पंचर बनाने, पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत देश से निकालने को लेकर मिस्ट्री समझाते हुए, समुदाय विशेष में ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर टिप्पणी के मामले में सुर्खियों में रहे थे। तब भी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी।

खान सर के बारे में कुछ ज्ञात तथ्य | Some lesser known facts about Khan Sir

1. खान सर एक भारतीय शिक्षक हैं जो अपनी अनूठी शैली के शिक्षण के लिए जाने जाते हैं, विशेष रूप से समसामयिक मामलों से संबंधित विषयों के लिए। वह खान जीएस रिसर्च सेंटर के संस्थापक हैं।

2. प्रारंभ में, उन्होंने एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किया, जहाँ उनके केवल छह छात्र थे। बाद में, की संख्या छात्र 40, 50 तक बड़े हुए और अंततः, 150 से अधिक छात्रों को खान सर द्वारा पढ़ाया जाने लगा।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने छात्रों के बीच इतने लोकप्रिय हो गए थे कि कोचिंग संस्थान के मालिक को डर था कि अगर वह संस्थान छोड़ देगा, तो छात्र भी छोड़ सकते हैं, इसलिए कोचिंग संस्थान के  मालिक ने उससे कहा था, कि खान सर आप अपना असली नाम किसी को नहीं बताना । 

3. 2019 में, उन्होंने एक YouTube चैनल, खान जीएस रिसर्च सेंटर शुरू किया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों के वीडियो अपलोड करना शुरू किया, खासकर करंट अफेयर्स। जल्द ही, चैनल उनकी अनूठी शिक्षण शैली के लिए बहुत लोकप्रिय हो गया, और चैनल के अबतक  18 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हो गए।

4. 2020 में, उन्होंने Google Play Store पर एक ऐप, खान सर ऑफिशियल लॉन्च किया।

5. 24 अप्रैल 2021 को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जो वायरल हो गया। विडीयो मे, उन्होंने फ्रांस-पाकिस्तान संबंधों के बारे में बात की और पाकिस्तान में ज्यादा बच्चा पैदा करने  की निंदा की फ्रांसीसी राजदूत का विरोध करने के लिए। उसने बोला, 

" ई रैली में ये बेचारा बचवा है. इसको क्या पता कि राजदूत क्या चीज होता है. कोई पता नहीं है. लेकिन फ्रांस को राजदूत को बाहर ले जाएंगे. इनको कुछ पता नहीं है. बाबू लोग, तुम लोग पढ़ लो. अब्बा के कहने पर मत आओ. अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं (माने बना ही रहे हैं). ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा.  तो पंचर मत साटो वरना तुमको तो पता ही है कि कुछ नहीं होगा तो चौराहा पर बैठकर मीट काटेगा तुम. बकलोल कहीं के. बताइए, ये उमर है बच्चों को यहां पर लाने का ? ”

उसने जोड़ा

लेकिन क्या ही कीजिएगा? 18-19 पैदा होंगे तो किस काम में आएंगे? कोई बर्तन धोयेगा, कोई बकरी काटेगा, कोई पंचर बनाएगा”

6. फ्रांस-पाकिस्तान संबंधों पर उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ReportOnKhanSir ट्रेंड करने लगा।

7. खान सर अपनी सामग्री को मजाकिया और व्यंग्यपूर्ण तरीके से पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर वास्तविक जीवन के उदाहरण देते हैं और अपने वीडियो में चुटकुले सुनते है ।

8. उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं पर कई पुस्तकें प्रकाशित की हैं।

FAQ

खान सर कौन है ?
खान सर पटना, बिहार के रहने वाले है। इनका पूरा नाम फैज़ल खान है और ये यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते है। अपने पढ़ाने के मनोरंजक स्टाइल के जरिये के पूरे भारत में महसूर हो गए है।

किस यूनिवर्सिटी से खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है ?
इलाहबाद यूनिवर्सिटी से खान सर ने अपनी उच्च शिक्षा पूरी की है।

खान सर कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ाते हैं ?
खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं, जीके आदि की क्लासेज पढ़ाते है और इनके कोचिंग सेंटर में इतनी भीड़ हो जाती है कि कभी कभी तो बहुत से विद्यार्थियों को खड़े रहकर ही पढ़ना पड़ता है।

खान सर का असली नाम क्या है ?
उनका असली और पूरा नाम फैज़ल खान है. वो यूट्यूब पर अपना एक कोचिंग चैनल चलाते हैं. इस चैनल के जरिए वो विद्यार्थियों को ऑनलाइन कोचिंग देते हैं. खान सर का बच्चों को पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अनोखा है जिसकी वजह से वो पटना ही नहीं पूरे देश में काफी फेमस हैं.

खान सर का घर कहाँ है ?
खान सर एक शिक्षक है, जिनका जन्म दिसंबर 1993 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। यूट्यूब पर इनका एक चैनल है जिसका नाम Khan Sir Research Centre है और उनपर RRB-NTPC के छात्रों को भड़काने के आरोप लगे है। इनका सपना एनडीए (NDA) में जाना था इनका एग्जाम तो पास हुआ लेकिन सलेक्शन नही हो सका।

खान सर कितना कमाते हैं ?
techtofacts.com के अनुसार खान सर एक महीनें में लगभग 15 लाख से अधिक की कमाई करते हैं. हालाँकि उनकी नेट वर्थ वर्तमान में लगभग 2.2 मिलियन डॉलर के करीब हैं.

पटना खान सर के यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर है ?
खान सर पटना के यूट्यूब चैनल पर करीब 18 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स है।

खान सर की शादी हो गई है क्या ?
एक जानकारी के अनुसार Khan Sir की अभी शादी नहीं हुआ है, और ना ही Khan Sir की कोई गर्लफ्रेंड है। लेकिन आपको बता दे की उन्होंने पहले ही सगाई कर ली है।

खान सर क्यों प्रसिद्ध है?
वह अपनी अनूठी शिक्षण शैली के कारण देश और दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। YouTube के विश्व प्रसिद्ध शिक्षकों में से एक खान सर पटना का जन्म दिसंबर 1993 में भाटपर रानी, ​​देवरिया, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवरिया के भाटपर रानी स्थित परमार मिशन स्कूल से प्राप्त की।

क्या खान सर ऑनलाइन पढ़ाते हैं ?
खान सर कोचिंग मूल रूप से अपनी शिक्षण शैलियों के लिए प्रसिद्ध हैं, उन्हें सामान्य विज्ञान का गहरा ज्ञान है, साथ ही उन्हें भारत में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों की गहरी समझ है। खान सर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी पढ़ाते हैं ।

खान जीएस रिसर्च सेंटर का मालिक कौन है?
खान सर पटना खान जीएस रिसर्च सेंटर के मालिक हैं। जहां यूपीएससी, पीसीएस, बीपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, एयरफोर्स, एनडीए, सीडीएस, सीएपीएफ, सीपीओ और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं आदि की तैयारी है। खान सर आधिकारिक आवेदन (खान जीएस रिसर्च सेंटर) भारत में सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान है।


web Stories

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ