Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Aamir khan | Aamir khan biography in hindi, Latest News...| आमिर खान का जीवन परिचय एवं ताजा खबर

https://tpbioinhindi.blogspot.com/2022/08/aamir-khan-biography-in-hindi-latest.html
आमिर खान का जीवन परिचय (फ़िल्में, कुल संपत्ति, परिवार, आयु, हाइट, बेटी, पत्नी, ताज़ा खबर, तलाक़) (Aamir Khan Biography in hindi) (Height, Affairs, Wife, Controversy, age, height, upcoming film list, wife, Latest News, Divorce)

नमस्कार दोस्तों, आज Trending Person में जानेंगे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Mister Perfectionist) के बारे में जो अपनी फिल्म लालसिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) के कारण बीते लंबे समय से लगातार सुर्खियों (Trending) में है।

फिल्म लालसिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को सिनेमा घरो में रिलीज हो चूका हैं |इस फिल्म को जहां रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था,तो वहीं रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है।

फिल्म के ऊपर भारतीय सेना के अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं।

प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, फ़िल्मी करियर....

https://tpbioinhindi.blogspot.com/2022/08/aamir-khan-biography-in-hindi-latest.html

आमिर खान का जन्म, शिक्षा एवं शुरुआती जीवन

आमिर खान का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य में सन् 1965 में हुआ था. 14 मार्च  के दिन जन्मे आमिर खान ने केवल 12 वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई कर रखी है और इन्होंने अपनी ये शिक्षा मुंबई से हासिल की है.
आमिर खान आठ वर्ष की आयु में अपने करियर की पहली फिल्म की थी. जो कि साल 1976 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म का नाम ‘यादों की बारात ’ था |

आमिर खान के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)

परिवार
पिता : ताहिर हुसैन
माता : जीनत हुसैन
भाई : फैजल खान (अभिनेता )
बहन : फरहत खान (बड़ी)
निखत खान (फिल्म निर्माता)
पत्नी : रीना दत्ता (1986-2002)
किरण राव (2005-2022)
बेटा/बेटी जुनैद खान
इरा खान
आजाद राव खान

आमिर खान का फ़िल्मी करियर (Filmi career)

मुख्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से शुरूआत की जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।
इसके बाद आमिर ने कई फिल्में की जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने बनाए।

प्रसिद्ध फिल्में-

कयामत से कयामत तक, दिल, दिल है कि मानता नहीं, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्‍टार, लालसिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) आदि हैं।

आने वाली फिल्‍में-

उनके फैंस उनकी आने वाली फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आमिर की आने वाली फिल्म...

मोगुल

निर्देशक - सुभाष कपूर
रिलीज़ की तारीख - 17 Oct 2022

लापता लेडीज

निर्देशक - किरण राव
रिलीज़ की तारीख - 03 Mar 2023

पुरस्‍कार- 

आमिर खान को उनके शानदार अभिनय के लिये कई पुरस्‍कार दिये जा चुके हैं उनमें से भारत सरकार द्वारा उन्‍हें 2003 में पद्मश्री ।

2010 में पद्म भूषण पुरस्‍कार दिये गये हैं जो प्रमुख हैं इसके अलावा उन्‍हें 2013 में मौलाना आजाद राष्‍ट्रीय उर्दू विश्‍वविद्यालय द्वारा डॉक्‍टरेट की उपाधि भी दी जा चुकी है। 

आमिर खान की फिल्‍मों को चीन में भी काफी पसंद किया जाता है फिल्‍मों में उनके बेहतरीन अभिनय की वजह से 2017 में चीन की सरकार ने उन्‍हें नेशनल ट्रीजर ऑफ इंडिया के सम्‍मान से सम्‍मानित किया।

FAQ

1 : आमिर खान की पत्नी कौन है ?
Ans : किरण राव, जुलाई 2021 में आमिर खान और किरण राव ने ज्वॉइंट स्टेटमेंट में ऐलान किया था कि वह अलग हो रहे हैं. दोनों ने कहा था कि अब वह पति-पत्नी भले ही नहीं है, 

लेकिन हमेशा एक दूसरे का परिवार जरूर रहेंगे. स्टेटमेंट में लिखा था, 'इन खूबसूरत 15 सालों के साथ में हमने जिंदगीभर के एक्सपीरियंस, खुशी और हंसी शेयर की
है. और हमारा रिश्ता प्यार, इज्जत और विश्वास में आगे बढ़ा है. अब हम अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे, पति-पत्नी के रूप में नहीं बल्कि
माता-पिता और परिवार के रूप में. हमने कुछ समय पहले अलग होने का प्लान किया था और अब हम इसके साथ आगे बढ़ रहे हैं. हम अलग होने के बाद भी साथ होंगे, जैसे एक एक परिवार रहता है.


2 : आमिर खान की पहली पत्नी का नाम क्या था ?
Ans : रीना दत्ता

3 : आमिर खान के कितने बच्चे है ?
Ans : पहली और दूसरी पत्नी को मिलाकर आमिर खान (Aamir Khan)के तीन बच्चे हैं. इनमें जुनैद खान और इरा खान पहली पत्नी से हैं और आजाद राव खान दूसरी पत्नी के बेटे हैं. आमिर खान के सबसे बड़े बेटे जुनैद खान 28 साल के हैं. उनका जन्म 1993 में हुआ था.

4 : आमिर खान के बारे में ताजा खबर क्या है ?
Ans : फिल्म लालसिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त 2022 को सिनेमा घरो में रिलीज हो चूका हैं | इस फिल्म को जहां रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था,तो वहीं रिलीज होने के बाद भी यह फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म के ऊपर भारतीय सेना के अपमान और धार्मिक भावनाओं को आहत करने जैसे कई गंभीर आरोप भी लग चुके हैं।

5 : आमिर खान की उम्र कितनी है ?
Ans : 56 साल

6 : आमिर खान की हाइट कितनी है ?
Ans : 5 फुट 4 इंच

7 : आमिर खान की 2022 में आने वाली फिल्म कौन सी है ?
Ans : मोगुल, लापता लेडीज

8 : आमिर खान की नेट वर्थ 

Ans : नेट वर्थ 1562 करोड़ है


#लालसिंह चड्डा #lalsinghchaddha #amirkhan #amirkhanlatestnews2022 #2022

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ