Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Raju Srivastav | मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की जीवनी -Trending Person

raju srivastav
Raju Srivastav Biography In Hindi – Age, raju srivastav dob, Birth Place, Family, Career, raju srivastav latest news hindi(राजू श्रीवास्तव की जीवनी हिंदी में, राजु श्रीवास्तव कामेडी – उम्र, राजू श्रीवास्तव डेट ऑफ बर्थ, जन्म स्थान, परिवार, करियर, राजू श्रीवास्तव ताजा खबर )

नमस्कार दोस्तों, Trending Person के इस ब्लॉग में जानेंगे कॉमेडी जगत के "Trending Person" हम सब के फेवरेट "गजोधर भैया" के बारे में | राजू श्रीवास्तव जी  उर्फ़ गजोधर भैया मुख्यत: आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं ।

तो आइये जानते है..

राजू श्रीवास्तव ताजा खबर | Raju Srivastava Latest News Hindi

गजोधर अपनी जिंदगी के मंच से उतर गया। सामने लोग बैठे रहे और काला पर्दा झूल गया। राजू श्रीवास्तव की बीमारी और अस्पताल में भर्ती होने की खबरें बनते-बनाते आखिरी खबर आ गई। 
बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया। उमर 58 साल थी। दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था। उसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे।
इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है। पिछले 42 दिनों में कई बार बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं।
लेकिन आखिरकार आखिरी खबर आई… राजू चला गया, ये कहते हुए कि जिंदगी में ऐसा काम करो कि यमराज भी आएं तो कहें कि भैंसे पर आप बैठिए, मैं पैदल चलूंगा.. आप नेक आदमी हैं। …ये राजू की ही कही है। 
(News Source - Dainik Bhaskar)

कौन हैं राजू श्रीवास्तव | Who Is Raju Srivastav

raju srivastav

राजू श्रीवास्तव जिन्हें लोगों गजोधर और राजू भैया के नाम से भी जानते है, यह एक भारतीय हास्य कलाकर, अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं, जिनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को यूपी के कानपूर में हुआ था। वह मुख्यत: आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते हैं 

इन्होने, बाज़ीगर, आमदनी अठनी खरचा रुपया, बॉम्बे टू गोवा जैसे फिल्मो में छोटे रोल की भूमिका के रूप में फिल्मो की शुरुआत की। और कॉमेडी सर्कस, बिग बॉस, द कपिल शर्मा जैसे कई टीवी हास्य कार्यक्रम से कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई। वर्तमान में वह भारत के टॉप कॉमेडियन में से एक  है।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Raju Srivastav Biography In Hindi 

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय
नाम ( Name) राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav)
पेशा (Profession) भारतीय हास्य अभिनेता, अभिनेता और राजनीतिज्ञ
जन्मदिन (Date of Birth) 25 दिसंबर 1963
आयु 58 वर्ष
जन्म स्थान कानपुर, उत्तर प्रदेश, भारत
परिवार माता : सरस्वती श्रीवास्तव
पिता : रमेश चंद्र श्रीवास्तव
भाई : दीपू श्रीवास्तव
पत्नी : शिखा श्रीवास्तव
बेटा : आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी : अंतरा श्रीवास्तव
धर्म हिन्दू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय

परिवार, बचपन, शिक्षा | Family Early Education  

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर, में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता, रमेश चंद्र श्रीवास्तव,  एक कवि थे। वही उनकी माँ का नाम सरस्वती श्रीवास्तव है। बचपन से ही राजू श्रीवास्तव एक अच्छे मिमिक थे, इस हुनर के चलते राजू श्रीवास्तव बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। शुरू में तो उन्होंने कई फिल्मो में छोटी छोटी भूमिकाये निभाई लेकिन उन्हें अपनी पहचान कॉमेडी शो में मिली।

राजू श्रीवास्तव करियर | Raju Srivastav Career 

कॉमेडी क्षेत्र में अपना नाम बनाने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मो में एक छोटी सी भूमिका निभाते हुए की। जहाँ उन्होंने तेजाब, मैने प्यार किया, बाजीगर फिल्म में छोटी सी भूमिका अदा की। 

इसके बाद उन्होंने साल 2001 में आमदनी अठनी खरचा रुपया, मैं प्रेम की दीवानी हु (2003), इत्यादि फिल्मो में कम किया | फिल्मों में करियर शुरू करते के बाद राजू श्रीवास्तव ने कई हास्य कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने साल 2005 में The Great Indian Laughter Challenge में लोगों का खूब मनोरंजन किया।

उसके बाद राजू श्रीवास्तव ने 2009 में भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस और प्रसिद्ध टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा में लोगो को  एंटरटेन किया।

उन्होंने 2011 में हास्य कार्यक्रम Comedy Circus Ka Jadoo, Comedy Ka Maha Muqabala और 2013 में डांस शो Nach Baliye में एक प्रतियोगी में रूप में नज़र आये। में नज़र आये। 
राजू श्रीवास्तव  टॉयलेट : एक प्रेम कथा (2017) जैसी फिल्मो में छोटे से रोल करते हुए दिखे। राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर में कई फिल्मो में काम किया।

उन्होंने अपने करियर में टी टाइम मनोरंजन (1994), द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (2005), बिग बॉस (2009), तारक मेहता का उल्टा चश्मा (2009), गैंग्स ऑफ हसीपुर (2014), अदालत(2010-16), शक्तिमान (1998), देख भाई देख (1993-94) जैसे कई हास्य और टीवी शो में नज़र आये। आज वह इतने प्रसिद्ध हो चुके है, की यह भारत के आलावा विदेशो में भी अपना स्टेज कार्यक्रम करते है।

राजू श्रीवास्तव राजनीतिक करियर | Raju srivastav political career

2014 में सपा ने उन्हें कानपूर से टिकट दिया पर, राजू  ने वापिस कर दिया था  उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया। तब से वह अलग-अलग शहरों में अपने कार्यक्रमों के जरिए स्वच्छता को बढ़ावा दे रहे थे।

राजू श्रीवास्तव फिल्म सूची | Raju Srivastava Movie List 

1988 – तेजाब

1989 – मैंने प्यार किया

1993 – बाजीगर

2001 – आमदानी अत्थानी खरचा रुपैया

2002 – वाह! तेरा क्या कहना

2003 – मैं प्रेम की दीवानी हूं

2010 – भावनाओ को समझौता

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी शो | Raju Srivastava Comedy Show 

2017 – द कपिल शर्मा शो (टीवी सीरीज)

2016 – मज़ाक मज़ाक में (टीवी सीरीज़)

2014 – कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (टीवी सीरीज)

2012 – लाफ इंडिया लाफ (टीवी श्रृंखला)

2011 – कॉमेडी का महा मुकाबला (टीवी सीरीज)

2011 – कॉमेडी सर्कस का जादू (टीवी सीरीज)

2005 – द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (टीवी सीरीज)

FAQ

1. Raju Srivastava Latest News Hindi

Ans.बुधवार सुबह 10 बजे के करीब दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया। उमर 58 साल थी। दिल्ली में ही 10 अगस्त को एक्सरसाइज करते उन्हें हार्ट अटैक आया था। उसके बाद से ही एम्स में भर्ती थे।इलाज में पता चला था कि दिल के एक हिस्से में 100% ब्लॉकेज है। पिछले 42 दिनों में कई बार बेहतर होती सेहत की खबरें आती रहीं। (News Source - Dainik Bhaskar)

2. Raju Srivastav net worth

Ans.लगभग $ 2 मिलियन 

3. Is Raju Shrivastav alive? kya raju shreevaastav jeevit hain?

Ans. - no, नहीं

#राजु श्रीवास्तव कामेडी    #राजू श्रीवास्तव डेट ऑफ बर्थ   #raju srivastav biography

#raju srivastav dob #raju srivastav death  #raju srivastav death news #raju srivastav health update


Web stories

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ