नमस्कार दोस्तों आज Trending Person में जानेंगे इंडियन स्टॉक मार्केट का बिगबुल और भारत का वारेन बफेट कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के बारे में, राकेश झुनझुनवाला (जन्म 5 जुलाई 1960, मृत्यु 14 अगस्त 2022) भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी थे। वे पेशे से चार्टर्ड एकाउन्टैन्ट थे। उनकी कम्पनी का नाम 'रेअर इंटरप्राइजेज' है, जिसका पोर्टफोलियो प्रबन्धन राकेश स्वयं करते थे।
राकेश झुनझुनवाला कैसे बने पॉकेट मनी इन्वेस्टर से अरबपति
rakesh jhunjhunwala stocks
प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा, करियर....
राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई में हुआ था | इन्होने बी. कॉम. साइडेंहम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से और फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढाई द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया ) से की है |
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5000 के निवेश से शेयर बाज़ार में कारोबार शुरू किया | टाटा टी के शेयर 43 रुपए के भाव से ख़रीदे थे | 3 महीने बाद 143 प्रति शेयर के भाव से बेचकर 3 गुना प्रॉफिट कमाया था |
राकेश झुनझुनवाला के परिवार के बारे में जानकारी (Family Information)
पिता : | स्व. श्री राधेश्याम झुनझुनवाला |
माता : | स्व. श्रीमति उर्मिला झुनझुनवाला |
भाई : | राजेश झुनझुनवाला |
बहन : | सुधा झुनझुनवाला |
नीना झुनझुनवाला | |
पत्नी : | रेखा झुनझुनवाला |
बेटा/बेटी : | निष्ठा झुनझुनवाला |
आर्यमन झुनझुनवाला | |
आर्यवीर झुनझुनवाला |
राकेश झुनझुनवाला का करियर (career)
एक्सचेंजों में उपलब्ध जानकारी के अनुसार जून कवार्टर में राकेश के पास 32 कंपनियों के शेयर हैं | इन 32 कंपनियों में अनंत राज, टाटा मोटर्स , टाइटन, स्टार हेल्थ, नजारा, फेडरल बैंक जैसी कंपनियां शामिल है |
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से राकेश झुनझुनवाला ने 37 साल में 46 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा किया है |
1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शार्ट सेलिंग से बड़ा मुनाफा कमाया था |
दुनिया के अमीरों में उनकी 440 वी रैंक और देश के 36 वे सबसे धनि थे |
बिजनेस (Business) -
RARE - 2003 में अपनी खुद की स्टॉक ट्रेंडिंग फर्म रेयर एंटरप्राइजेज (RARE) की स्थापना की थी|
AKASA AIRLINES - अकासा एयरलाइन्स बिजनेस में राकेश झुनझुनवाला ने 35 मिलियन डॉलर यानि करीब 278 करोड़ का निवेश किया है |
इन्वेस्टर होने के आलावा झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड और हंगामा डिजिटल मिडिया एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैंन थे |
निवेश (invesment) -
झुनझुनवाला ने इन कंपनियों में सबसे ज्यादा निवेश किया है -
टाइटन - 11086.94
स्टार हेल्थ - 7017.51
टाटा मोटर्स - 1731.12
क्रिसिल - 1301.86
मेट्रो ब्रांड - 3348.81
राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ -
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से राकेश झुनझुनवाला ने 37 साल में 46 हजार करोड़ का एम्पायर खड़ा किया है |
राकेश झुनझुनवाला टिप्स/सीख -
भाव भगवान है - भाव (प्राइस, दाम) का हमेश सम्मान करना चाहिए | हर दाम पर एक खरीदार और एक बेचने वाला रहता है | सिर्फ भविष्य तय करता है कौन सही है और कौन गलत | इस बात का सम्मान करे कि, आप गलत भी हो सकते है |
उधार लेकर निवेश न करे - बाजार को लेकर आपका अनुमान गलत भी हो सकता है |
RISK - उतना ही निवेश करे जिसे आप शार्ट टर्म में खोने का रिस्क उठा सकता है |
आशावादी बने - ये पहली क्वालिटी है जो बाजार में सफलता के लिए आपमें एक निवेशक के तौर पर होनी चाहिए | शेयर बाजार में आपके धैर्य की परीक्षा होती हैं और विश्वास आपको रिवार्ड दिलाता है |
FAQ
1.राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ
Ans - नेटवर्थ - 46.18 हजार करोड़
2.राकेश झुनझुनवाला शेयर लिस्ट
Ans - झुनझुनवाला ने इन कंपनियों में सबसे ज्यादा निवेश किया है -
टाइटन - 11086.94
स्टार हेल्थ - 7017.51
टाटा मोटर्स - 1731.12
क्रिसिल - 1301.86
मेट्रो ब्रांड - 3348.81
3. Rakesh Jhunjhunwala net worth in Rupees 2022
Ans - नेटवर्थ - 46.18 हजार करोड़
4. Rakesh Jhunjhunwala latest News
Ans - राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु 14 अगस्त 2022 को गया हैं, राकेश झुनझुनवाला भारत के निवेशक एवं शेयर व्यापारी थे।
5. Rakesh Jhunjhunwala house
Ans - 2013 में, झुनझुनवाला ने स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक से मालाबार हिल में रिजवे अपार्टमेन्ट की 12 यूनिट में से 6 को 176 करोड़ रुपये में ख़रीदा था | बाद में 2017 में, उन्होंने HSBC बैंक से 195 करोड़ रुपये में इमारत में अन्य 6 अपार्टमेन्ट ख़रीदे | उन्होंने 2021 में पुराणी बिल्डिंग को गिराकर अपने 70000 वर्ग फुट में 13 मंजिला घर का निर्माण शुरू किया था |
6. Rakesh Jhunjhunwala Income per day
Ans - Monthly Income 100 + Crore
0 टिप्पणियाँ