Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Manish Sisodia | Manish Sisodia Biography in hindi | मनीष सिसोदिया जीवन परिचय, मनीष सिसोदिया न्यूज़

मनीष सिसोदिया: आयु, जीवनी, शिक्षा, पत्नी, जाति, संपत्ति, भाषण, शराब  घोटाला, शराब  घोटाला, CBI,  मनीष सिसोदिया न्यूज़...

नमस्कर दोस्तों  Trending Person के इस ब्लॉग में बात करेंगे भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान दिल्ली सरकार में मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बारे में ।

मनीष सिसोदिया कौन है...?  ये अभी न्यूज़ में क्यों Trend कर रहे...... ?

    मनीष सिसोदिया कौन है...?

    मनीष सिसोदिया एक भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान दिल्ली सरकार में मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री हैं । मनीष सिसोदिया शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास, स्थानीय निकाय, भूमि और भवन तथा रेवेन्यू विभाग कैबिनेट मंत्री हैं।
    वे दिल्ली विधानसभा की पटपड़गंज सीट से विधायक हैं। वे आम आदमी पार्टी (AAP) के राजनेता हैं।

    मनीष सिसोदिया अभी न्यूज़ में क्यों Trend कर रहे...... ?

    शराब  घोटाला - CBI ने शराब घोटाले में शनिवार, 20 अगस्त 2022 को मनीष सिसोदिया के घर समेत दूसरे ठिकानों पर छापेमारी की है। उनपर आरोप है कि उन्होने शराब कानून में बदलाव करके ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया है। एक अधिकारी ने बताया कि कथित आबकारी घोटाले में सीबीआई ने अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं।

    मनीष सिसोदिया लेटेस्ट न्यूज़ | manish sisodia news hindi

    मनीष सिसोदिया ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पास BJP में शामिल होने का ऑफर है. जिसके बाद CBI-ED के केस बंद कर दिए जाएंगे. सिसोदिया ने कहा कि सिर कटा लूंगा लेकिन झुकूंगा नहीं.


    मनीष सिसोदिया का ट्वीट | manish sisodia twitter


    प्रारंभिक जीवन, राजनीतिक करियर


    https://tpbioinhindi.blogspot.com/2022/08/Manish-Sisodia-Biography-news-in-hindi.html

    मनीष सिसोदिय का जन्म, शिक्षा एवं शुरुआती जीवन

    मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को हापुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम धर्मपाल सिंह है और उनकी पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया है और उनका एक बेटा भी है।
    साथ ही साथ यह परिवर्तन नामक एनजीओ में स्वयंसेवी के तौर पर काम कर चुके है। इसके अलावा इन्होंने 2011 में अन्ना हजारे के 'भ्रष्टाचार के खिलाफ भारत' जैसे आंदोलनों में भी भूमिका निभाई है। 
    यह आम आदमी पार्टी के राजनीतिक संबंध समिति के सदस्य भी बने और दिसम्बर 2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव में विधानसभा के सदस्य के तौर पर चुने गए।

    मनीष सिसोदिया के शिक्षा की बात करें तो उन्होंने पत्रकारिता में डिप्लोमा की है और उन्हें पुस्तकें पढ़ना शतरंज खेलना और यात्रा करना काफी पसंद है।

    मनीष सिसोदिया ने पत्रकार के तौर पर ZEE NEWS और All India Radio के लिए काम किया है।

    मनीष सिसोदिया का संक्षिप्त परिचय

    मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय
    नाम ( Name) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya)
    पेशा (Profession) राजनीतिज्ञ
    जन्मदिन (Date of Birth) 05 जनवरी 1972
    आयु 50 वर्ष
    जन्म स्थान हापुर, उत्तर प्रदेश, भारत
    परिवार पत्नी : सीमा सिसोदिया
    बेटा : मीर सिसोदिया
    किताबें Shiksha: My Experiments as an Education Minister (Hindi Edition)
    धर्म हिन्दू धर्म
    राष्ट्रीयता भारतीय

    राजनीतिक घटनाक्रम 

    2012 मनीष सिसोदिया ने अपने पुराने दोस्त अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर राजनीतिक दल-आम आदमी पार्टी (एएपी) का गठन किया।

    2013 सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नकुल भारद्वाज को हरा कर विधायक बनें। 

    2015 मनीष सिसोदिया ने प्रतापगंज से चुनाव जीत कर 14 फरवरी पहली बार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 

    पूर्व इतिहास 

    1993 पत्रकार के तौर पर कॅरियर शुरू करने वाले सिसोदिया ने 1993 में भारतीय विद्या भवन से जन संचार में डिप्लोमा पूरा किया था। 

    1996 इन्होंने अखिल भारतीय रेडियो के लिए "जीरो आॅवर" नामक एक कार्यक्रम को होस्ट भी किया। 

    1997 इसके बाद सिसोदिया ने ज़ी न्यूज में खबर निर्माता और न्यूज रीडर के तौर पर 2005 तक काम किया। 

    2006 केजरीवाल और अभिनंदन सेखरी के साथ, मिलकर सिसोदिया ने 2006 में पब्लिक कॉज़ रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की।

    2011 सिसोदिया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे के आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

    उपलब्ध‍ियां 

    सिसोदिया को उनके काम के लिए 'सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री' के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं सिसोदिया की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी पुरस्कार मिल चुका है। 
    2016 में, द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से इन्हें 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में भी शामिल किया जा चुका है।

    सम्पर्क 

    स्थाई पता डी-59, पांडव नगर, दिल्ली-110092 
    वर्तमान पता डी-59, पांडव नगर, दिल्ली-110092 
    सम्‍पर्क नंबर 9818123019 
    ई-मेल misisodia@gmail.com 
    वेबसाइट http://aamaadmiparty.org/teams/manish-sisodia

    FAQ

    1.मनीष सिसोदिया नेट वर्थ

    Ans - नेटवर्थ - 41.66 लाख़

    2. मनीष सिसोदिया के बेटे का नाम | manish sisodia son name

    Ans - मीर सिसोदिया 

    3. मीर सिसोदिया स्कूल | Mir Sisodia School

    Ans - information unavailable.


    # manish sisodia ka jivan parichay 

    # manish sisodia biography in hindi 

    # मनीष सिसोदिया बायोग्राफी

    # मनीष सिसोदिया का जीवन परिचय

    # मनीष सिसोदिया बायोग्राफी इन हिंदी

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ