Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Sonali Phogat | Sonali Phogat Biography In Hindi | सोनाली फोगाट का जीवन परिचय, निधन

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय ,निधन,उम्र , करियर, शिक्षा, परिवार (Sonali Phogat Biography, age, career, education, family, sonali phogat daughter, Sonali Phogat murder case, sonali phogat news )

नमस्कार दोस्तों Trending Person के इस ब्लॉग में जानेंगे BJP नेता और बिग बॉस कंटेस्टेंट रही सोनाली फोगाट के बारे में, सोनाली फोगाट का जीवन परिचय, उसका करियर, शिक्षा, सोनाली फोगाट परिवार, सोनाली फोगाट हत्याकांड sonali phogat daughter, Sonali Phogat murder case, sonali phogat news...

सोनाली फोगाट हत्याकांड ताज़ा अपडेट (Sonali Phogat murder latest update)

हरियाणा के हिसार से बीजेपी नेता और टिक-टाक स्टार सोनाली फोगाट के मौत के मामले में गोवा पुलिस ने कर्लीज  क्लब के मालिक और ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है । अब तक  इस मामले में पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । 

सोनाली फोगाट का जीवन परिचय (Sonali Phogat Biography)

सोनाली फोगाट, एक भारतीय अभिनेत्री और राजनीतिज्ञ हैं, जो भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करती थी।

साल  2021 तक सोनाली फोगाट की कुल संपत्ति $ 1 मिलियन थी। वह हरियाणवी फिल्म “छोरियां छोरों से कम नहीं होती” (2019) में सोनाली और ज़ी टीवी श्रृंखला “एक माँ जो लाखो के लिए बनी अम्मा” में फातिमा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। 

https://tpbioinhindi.blogspot.com/2022/08/sonali-phogat-latest-update-biography-hindi.html

सोनाली फोगाट का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Sonali Phogat)


सोनाली फोगाट का जीवन परिचय
नाम ( Name) सोनाली फोगाट ( SONALI PHOGAT )
पेशा (Profession) अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ
शिक्षा (Education) कला स्नातक
जन्मदिन (Date of Birth) 21 सितंबर 1979
जन्म स्थान भूथन गांव, हरियाणा
परिवार पति: संजय फोगट
बेटी: यशोदा फोगट
धर्म हिन्दू धर्म
राष्ट्रीयता भारतीय
मृत्यु की तारीख (Date Of Death) 22 अगस्त 2022
मृत्यु की जगह (Place Of Death) गोवा,भारत

सोनाली फोगाट का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन (Birth and early life of Sonali Phogat)

सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हिसार के एक छोटे से गाँव भूटान में हुआ था. सोनाली के पिता किसान है और खेती बाड़ी करते है। परिवार में उनके तीन बहनें और एक भाई है।

उन्होंने नोएडा सेक्टर 1 में स्थित एक इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन में बतौर एंकर की। एंकरिंग के दौरान वो बीजेपी की नेशनल वर्किंग कमेटी से जुड़ गई। 

इसके बाद उन्हें कई रोल ऑफर हुए और उन्होंने एंकरिंग छोड़ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने रवि किशन, जिम्मी शेरगिल जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया हैं. उन्होंने जीटीवी पर प्रसारित 'अम्मा' शो में नवाब शाह की पत्नी का किरदार निभाया था.

सोनाली फोगाट की शिक्षा (Sonali Phogat's Education)

सोनाली फोगाट को बचपन से ही पढ़ाई में ज्यादा दिलचस्पी नहीं थी। वह बचपन से ही अभिनय और मॉडलिंग की ओर अपना ध्यान आकर्षित करती थीं और वह बड़ी होकर भी अभिनेता बनना चाहती थीं। 

सोनाली  ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पायनियर कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की। जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए महर्षि दयानंद महाविद्यालय हरियाणा में प्रवेश लिया।

सोनाली  ने इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। जिसके बाद उन्होंने फिल्मी करियर चुना  

सोनाली फोगाट की शादी ,पति (Sonali Phogat marriage, husband)

सोनाली की शादी हिस्सार के रहने वाले नेता संजय फोगाट से हुयी थी. साल 2016 में में उनके पति संजय की मौत हो गयी थी. 

उस वक्त भी सोनाली फोगाट मीडिया में काफी सुर्खियों में रहीं। जिस वक्त सोनाली फोगाट के पति की मौत हुई उस वक्त सोनाली  मुंबई में थीं।

उनका शव उनके फार्म हाउस में मिला था। संजय फोगाट बीजेपी के नेता थे। इस फार्म हाउस में उनके जेठ और जेठानी रहती है। 

जेठानी सोनाली  की सगी बहन है। पति के मौते के बाद सोनाली भी बीजेपी से जुड़ गई। सोनाली और संजय की एक 10 साल की एक लड़की है, जो फिलहाल हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। 

करियर (career)

सोनाली फोगाट की करियर शादी के बाद शुरू हुई थी। आपको बता दें कि सोनाली ने 8 साल की उम्र में दूरदर्शन पर होने वाले हरियाणवी सीरियल में एंकर की भूमिका निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें साल 2015 के आसपास खास शोहरत मिली।

बता दें कि सोनाली फोगाट की शादी संजय फोगाट से हुई थी। संजय पहले से ही भाजपा के सदस्य थे। दोनों का एक बेटा और एक बेटी थी। सोनाली अपनी बेटी यशोदा फोगाट के साथ हमेशा सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं।

सोनाली फोगाट ने वर्ष 2016 में ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध टेलीविजन धारावाहिक ‘एक मां जो लाखो के लिए बन्नी अम्मा’ से लोकप्रियता हासिल की। सोनाली ने इस सीरियल में नवाब शाह की पत्नी फातिमा का किरदार निभाया था। यह सीरियल काफी मशहूर हुआ, जिससे सोनाली  का किरदार भी मशहूर हो गया।

इस वजह से वह सोशल मीडिया पर मशहूर होने लगी थीं। उसके बाद टिक टोक नाम की एक चाइनीज एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन ने भारत में दस्तक दी, जो काफी लोकप्रिय हुई। Tik Tok पर वीडियो अपलोड करती थी यहां तक ​​की उन्हें शोहरत मिली.

बिग बॉस सीजन 14 में रह चुकी है कंटेस्टेंट (Contestant has been in Bigg Boss season 14

)

कलर्स टेलीविजन पर प्रकाशित होने वाले बिग बॉस रियलिटी शो के 14 सीज़न में भी दिखाई दी हैं।सलमान खान द्वारा होस्ट की गई रियलिटी टेलीविजन श्रृंखला बिग बॉस के 81 वें दिन, वह वाइल्ड कार्ड दावेदार के रूप में घर में शामिल हुईं थी

सोनाली फोगाट के विवाद

8 अक्टूबर 2019 को हिसार के आदमपुर के बालासमंद गांव में एक रैली के दौरान उनके भाषण के लिए उनकी भारी आलोचना हुई। अपनी रैली के अंत में, उन्होंने लोगों से ‘भारत माता की जय’ का जाप करने के लिए कहा और कहा कि जो लोग जाप नहीं कर रहे हैं। पाकिस्तान से होना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी।

5 जून 2020 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वह एक अधिकारी को अपनी चप्पलों से थप्पड़ मारती नजर आईं।

सोनाली फोगाट का निधन –

सोनाली फोगाट के मौत का कारण पहले हार्ट अटैक बताई गई थी । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. रिपोर्ट में साबित हुआ कि किसी नुकीली चीज से कई बार वार किया गया है. 

इसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या की धारा का केस दर्ज करते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार सुधीर और सुखविंदर  ने कबुल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। ड्रग की ओवर डोज से सोनाली की तबियत बिगड़ी, और उसकी मौत हो गयी 

अब तक  इस मामले में पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

FAQ

Q1. कौन है सोनाली फोगाट?
Ans - सोनाली फोगाट बीजेपी नेता हैं। वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं। हालांकि, वह चुनाव हार गईं। लेकिन सोनाली की पहचान इससे कहीं ज्‍यादा है। सोनाली फोगाट एक ऐक्‍ट्रेस हैं। वह दूरदर्शन पर शोज की एंकरिंग कर चुकी हैं और सबसे बड़ी बात यह कि वह टिकटॉक की स्‍टार रह चुकी हैं।

Q2. sonali phogat daughter
Ans - यशोदा फोगट (yashoda phogat)

Q3. sonali phogat husband
Ans - संजय फोगाट (sanjay phogat)

Q4. सोनाली फोगाट के मौत का कारण (sonali phogat death cause)
Ans - सोनाली फोगाट के मौत का कारण पहले हार्ट अटैक बताई गई थी । पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नया खुलासा हुआ है. 
रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. रिपोर्ट में साबित हुआ कि किसी नुकीली चीज से कई बार वार किया गया है. 

इसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या की धारा का केस दर्ज करते हुए सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

गोवा के DGP जसपाल सिंह के अनुसार सुधीर और सुखविंदर  ने कबुल किया है कि उन्होंने 22 अगस्त की रात सोनाली को जबरदस्ती ड्रग दी। ड्रग की ओवर डोज से सोनाली की तबियत बिगड़ी, और उसकी मौत हो गयी। 
अब तक  इस मामले में पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर वासी सहित 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ