नमस्कार दोस्तों, Trending Person के इस लेख में आज जानेंगे संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) जी के बारे में, संदीप माहेश्वरी मोटिवेश्नल स्पीकर के तौर पर जाने जाते हैं. यूट्यूब पर उनके 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. तो आइये जानते है, संघर्ष, असफल, फिर सफलता, खुशी और संतोष की तलाश में आगे बढ़ते संदीप माहेश्वरी के बारे में ... sandeep maheshwari wikipedia hindi
- संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi |Wikipedia
- प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Early and life Education
- संदीप महेश्वरी का परिवार | Family of sandeep maheshwari
- Sandeep Maheshwari with His Wife Ruchi Maheshwari
- करियर | Career
- मॉडलिंग | Modeling
- मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी | Multi Level Marketing Company
- संदीप माहेश्वरी का फोटोग्राफी में करियर | Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi
- इमेजबाजार कंपनी की जानकारी हिंदी में | Imagesbazaar Company Information in Hindi
- संदीप माहेश्वरी उपलब्धि और पुरस्कार | Sandeep Maheshwari Achievement and Awards
- संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | Sandeep Maheshwari Motivation Quotes in Hindi
- FAQ
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय | Sandeep Maheshwari Biography in Hindi |Wikipedia
संदीप माहेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरक और आज के समय में मोटिवेश्नल स्पीकर और यूट्यूबर (youtuber) के रूप में सबसे प्रासंगिक नाम है. संदीप IMAGE BAZZAR के संस्थापक और चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर हैं.
संदीप माहेश्वरी उन लाखों लोगों में एक नाम है जिन्होंने संघर्ष किया, असफल हुए और सफलता, खुशी और संतोष की तलाश में आगे बढ़े।
संदीप सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश विदेश में काफी नाम कमा चुके हैं. संदीप युवाओं को आगे लाने के लिए, उनके भविष्य को लेकर उन्हें निराशा से बाहर निकालने के लिए कई जगह सेमिनार भी आयोजित कराते हैं.
उनका ‘फ्री मोटिवेशनल लाइफ चेजिंग सेमिनार्स’ काफी प्रसिद्ध है. 34 वर्षीय संदीप अपने जीवन में कई संकटों का सामना करते हुए इस मुकाम पर पहुँचें है. sandeep maheshwari quotes in hindi
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Early and life Education
सन्दीप महेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता का नाम रूप माहेश्वरी और माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी और इनकी एक छोटी बहन भी हैं।
संदीप बचपन से ही बहुत कुछ कर करने के बारे में सोचते थे. वे अपने बचपन के बारे में खुलकर कभी ज्यादा बात नहीं करते हैं. उनके पिता का एल्युमीनियम के कारोबारी थे.
संदीप दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से कामर्स में स्नातक कर रहे थे, संदीप को परिवारिक और आर्थिक संकट के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
नाम : | संदीप माहेश्वरी |
जन्म : | 28 सितम्बर 1980 |
व्यवसाय (Business) : | एंटरप्रेन्योर, मोटिवेश्नल स्पीकर, यूट्यूबर |
कुल संपत्ति (Net worth) : | 26 करोड़ |
कॉलेज : | करोड़ीमल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली, दिल्ली |
शैक्षिक योग्यत : | बीकॉम ड्रॉपआउट |
नागरिकता : | भारतीय |
गृहनगर : | नई दिल्ली |
सोशल मीडिया उपस्थिति : | |
YouTube | |
Sandeep Maheshwari Official website |
संदीप महेश्वरी का परिवार | Family of sandeep maheshwari
माता : | शकुंतला रानी माहेश्वरी |
पिता : | रूप किशोर माहेश्वरी |
पत्नी : | रूचि माहेश्वरी |
बेटा : | ह्रदय माहेश्वरी |

Sandeep Maheshwari with His Wife Ruchi Maheshwari

करियर | Career
परिवार की सहायता के लिए संदीप महेश्वरी नें अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत कोशिश किये । उन्होंने 12 वीं के बाद से ही पैसा कमाने की कोशिश करने लगा और एक कॉलेज से Tie - up करके 2500 रुपये के पम्पलेट से एक हेल्पलाइन सेंटर शुरू कर दिया। उसके बाद मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी में काम किया, वो यहाँ भी फेल हो गए ।
मॉडलिंग | Modeling
करोड़ीमल कालेज से ही कई फैशन शोज़ किये मॉडल के रूप में ।
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी | Multi Level Marketing Company
3 दोस्तों के साथ एक मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी की शुरूवात की , जो काफी अच्छा चल रहा था, फिर दोस्तों के बीच हुए गलतफ़हमी की वजह से वो कंपनी भी बंद करना पड़ा ।
संदीप माहेश्वरी का फोटोग्राफी में करियर | Biography of Sandeep Maheshwari in Hindi
संदीप के एक दोस्त ने मॉडलिंग के दौरान खींची गई फोटो उन्हें दिखाई जो की संदीप को तस्वीर (Photo) देख कर अच्छा लगा। संदीप के अंदर से आवाज आई की क्यों न मैं भी फोटोग्राफी में हाथ आजमाऊँ। फिर क्या था कुछ इधर-उधर से जानकारी इकट्ठी की और फोटोग्राफी के लिए दाखिला ले लिया और एक महंगा कैमरा भी खरीद लिया।
करीब दो सप्ताह के कोर्स को करने के बाद जब उन्होंने बाहर देखा की फोटोग्राफी में पहले से ही लाखों लोग लगे हुए है तो उन्हें लगा की फोटोग्राफी से संबंधित कोई दूसरा व्यवसाय किया जाना सही है। उन्होंने एक अखबार में फ्री पोर्टफोलियो का प्रचार दिया और उस प्रचार को देख कर कई लोग आए और संदीप की जिंदगी में आय का आना शुरू हो गया।
फोटोग्राफी का व्यापार अच्छा खासा चलने लगा। उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड भी बने जिसमें उन्होंने "12 घंटे लगा कर 100 मॉडल्स के 10000 फोटो खींच कर लिम्का बुक्स में अपना नाम दर्ज कर दिखाया।"
इमेजबाजार कंपनी की जानकारी हिंदी में | Imagesbazaar Company Information in Hindi
संदीप माहेश्वरी अपनी वेबसाइट इमेजेज बाजार को सन 2004 में रजिस्टर करा लिया था, पर वेबसाइट Imagesbazaar को वर्ष 2006 में लॉंच किया और इस वेबसाइट से अपने फोटोज को ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिए।
ये देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन फोटोग्राफी की कंपनी है। अभी उनके पास 45 देशों से लगभग 7000 से ज्यादा ग्राहक है।
संदीप माहेश्वरी उपलब्धि और पुरस्कार | Sandeep Maheshwari Achievement and Awards
1. एंटरप्रेन्योर इंडिया समिट द्वारा वर्ष 2013 का क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर
2. "बिजनेस वर्ल्ड" पत्रिका द्वारा भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक
3. ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम द्वारा स्थापित स्टार यूथ अचीवर अवार्ड
4. ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रभाग, ब्रिटिश काउंसिल द्वारा युवा रचनात्मक उद्यमी पुरस्कार
5. "ET Now" टेलीविजन चैनल द्वारा पायनियर ऑफ टुमॉरो अवार्ड
इसके अलावा, उन्हें लगभग सभी प्रमुख पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों जैसे द इकोनॉमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और अन्य में भी चित्रित किया गया है।
संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी | Sandeep Maheshwari Motivation Quotes in Hindi
1. इस संसार में जो भी कुछ होता है वो सब आपके मानने पर निर्भर करता है। अगर आप मान लेते हो की ये आसान है तो सब आसान होता है अगर आप मान लेते हो की मुश्किल है तो सब मुश्किल ही होता है।
2. सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव बुरे अनुभव से प्राप्त होती है।
3. यदि आप को कोई काम नहीं आता है तो उस काम को इतनी शिद्दत के साथ कीजिये जिससे की वो काम आपको आ जाए।
4.“सफलता पाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि न मैदान छोड़ा जाए और न ही इंतज़ार में समय बर्बाद किया जाए। गतिशीलता ही सफलता है।”
5.“कामयाब होना ये तो बच्चों का खेल है। यानी कामयाबी इतनी कठिन भी नहीं है।”
6. दुनिया में कभी किसी से कुछ करने के लिए मत पूछना क्योंकि वो वही बताएगा जितनी उसकी सोच होगी इसलिए अपने फैसले खुद लीजिये और ठान लीजिये की आपको ये करना है तो करना है।
7. सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है।
8. ऐसा कोई डर नहीं है जिस पर विजय प्राप्त नहीं की जा सकती।
9. यह जीवन क्यों मिला है यह नहीं सोचना है। जीवन मिल गयी है न, अब क्या करना है यह सोचना है।
10. विचार में इतनी शक्ति है कि वह आपको नीचे गिरा भी सकता और ऊपर भी उठा सकता हैं।
11. पुनरावृत्ति उत्कृष्टता की कुंजी है.
12. आपको कोई भी निर्णय इस आधार पर लेना चाहिए कि आप जो कर रहे है उसके अच्छे परिणाम और बुरे से बुरे परिणाम, दोनों के लिए आप तैयार है।
13. मौत से मत डरो, अधूरी जिंदगी से डरो।
14. समय एक कैपिटल की तरह है। आपको इसका उपयोग सही तरीक़े से करनी आना चाहिए।
15. जीवन आपको वो नहीं देती जो आप चाहते हो। जीवन आपको वो देती है, जितना आप deserve करते हो।
16. अगर आपके एक्शन 100% हो और आशा न के बराबर हो, तब आपके सफलता के अवसर लगभग 100% हो जाता है।
17. हेल्थ और पैसे जीवन का गोल (Goal) नहीं हो सकता है, यह जीवन का एक हिस्सा है।
18. अगर आपको लाइफ में ख़ुशी चाहिए तो आपको अच्छे रिश्ते रखना होगा। कोई और तरीका नहीं है।
19. इंटेलिजेंस आदमी वह होता है जो Questioning करता है। जो भी उसके दिमाग़ में है उन सबके ऊपर Questioning करता है।
20. अगर आपको अपनी बेवकूफ़ी के बारे में पता चल जाय तो यह समझदारी की निशानी है।
21. एक ही गलती को बार-बार करना यह बेवकूफी की निशानी है।
22. कुछ अलग करने से मतलब है यह है कि समाज ने आपके लिए जो बाउंड्री बना रखा है, उस बाउंड्री को तोड़कर, कुछ अलग़ करना।
23. परिपक्वता (maturity), लाइफ को जैसा है वैसे देखने से आती है।
24. जहां संघर्ष नहीं है। वहा कोई विकास नहीं है।
25. जितनी बड़ी प्रॉब्लम होगी, उतनी बड़ा संघर्ष होगा, उतनी बड़ी सफ़लता भी होंगी।
26. जब आप संघर्ष करोगे या तो आपको सफलता मिलेंगी या असफ़लता मिलेंगी। दोनों ही परिस्तितियों में आप कुछ न कुछ सीखोगे। अगर आप सीख रहे हो तो ग्रो कर रहे हो।
27. हमारा दिमाग शांत इस लिए नहीं रहता क्योकि हमारे पास जो भी है उससे हम ज़्यादा चाहते है। हमारे पास कितना भी हो वह कम ही लगता है।
28. समस्या यह नहीं है कि लोग आपको कम आंकते हैं। समस्या यह है कि आप खुद को भी कम आंकते हैं।
29. अपनी मानसिकता बदलें और बाकी चीजें अपने आप अपने जग़ह पर आ जाएगी।
30. मेरे लिए ग़रीब से मतलब ऐसे इन्सान से है जिसका दिन शुरू होता है पैसे से और खत्म होता है पैसे पर। चाहें उसके पास 100 करोड़ ही क्यों नहीं पड़ा हो। वह ग़रीब है। अर्थात ग़रीब वह है जो पैसे का ग़ुलाम है।
31. चिंता और तनाव कुछ गलत करने का परिणाम है। शांति और खुशी किसी भी चीज को सही करने का परिणाम है।
32. यदि आप जीवन में यह जानना चाहते हैं कि प्रेम क्या है, तो इसके लिए बहुत धैर्य की आवश्यकता होती है।
33. 99% लोग इस दुनिया में ऐसे है। वे उस काम को कर रहे है जिसे वह करना पसंद नहीं करते है।
34. हम कोई भी नयी चीज करने कि कोशिश इस लिए नहीं करते है क्योंकि हम जिस भी कंडीशन में है, उसकी हमें आदत पड गयी है।
35. आपको यह कैसे पता चलेगा कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं ? इसके लिए आपको अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आकर, कुछ नया कोशिश करना पड़ेगा।
36. आप जब भी कोई काम मज़बूरी के कारण करते हो, वहां मोटिवेशन कि जरुरत पड़ती है।
37. प्रेरित रहने का एक ही तरीका है कि आप रोज़ सीखते रहें और आगे बढ़ते रहें।
38. मोटिवेशन हमेशा के लिए नहीं होता है केवल प्रेरणा ही हमेशा के लिए हो सकती है। प्रेरणा का मतलब आगे बढ़ने की चाहत।
39. हमें अकेलापन इसलिए महसूस होता है क्योकि हम अपने लाइफ में कुछ सार्थक नहीं करते।
40. जिस नजर से आप इस दुनिया को देखते हो। ये दुनिया आपको वैसे ही दिखती हैं।
FAQ
1. संदीप माहेश्वरी का जन्म कब हुआ?
Ans. - सन्दीप महेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था. इनके पिता का नाम रूप माहेश्वरी और माता का नाम शकुंतला रानी माहेश्वरी और इनकी एक छोटी बहन भी हैं।
2. संदीप महेश्वरी कौन सा बिजनेस करते हैं?
Ans. - संदीप माहेश्वरी युवाओं के लिए प्रेरक और आज के समय में मोटिवेश्नल स्पीकर और यूट्यूबर (youtuber) के रूप में सबसे प्रासंगिक नाम है. संदीप IMAGE BAZZAR के संस्थापक और चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर हैं.
3. संदीप महेश्वरी के कितने बच्चे हैं?
Ans. - 2 बच्चे है बेटा : ह्रदय माहेश्वरी बेटी : नाम पता नहीं
4. संदीप माहेश्वरी सेमिनार फीस
Ans. - free है आप यहाँ क्लिक करके सेमिनार के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
5. संदीप माहेश्वरी इनकम
Ans. - IMAGE BAZZAR से
6. Sandeep Maheshwari Networth
Ans. - 26 करोड़
7. Sandeep Maheshwari Wikipedia
Ans. - Trending Person
Web stories
0 टिप्पणियाँ